बस्ती : संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा मे 330 छात्र-छात्राओं ने लिया प्रतिभाग
दैनिक बुद्ध का संदेश
बस्ती/रुधौली। उमा टेक्निकल डिग्री कॉलेज रुधौली के कालेज में प्रवेश हेतु कई विद्यालयों के बच्चों ने आवेदन किया था जिनकी परीक्षा आज दिनांक 28/01/2024 को कराया कराया गया जिसमें कुल 350 छात्र एवं छात्राओं का प्रतिभाग होना सुनिश्चित था जिसमें 330 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर पेपर दिया जिस परीक्षा को कराने हेतु महानिदेशक श्री शंभू कुशवाहा जी, शाखा निदेशक रोहित शर्मा, शाखा निदेशक सिटी ब्रांच नौगढ़ रमेश यादव, निदेशक बी आर सी अकैडमी सुनील शुक्ला, भानपुर शाखा निदेशक राहुल पाल, बेलहर खुर्द
शाखा निदेशक अवधेश चौरसिया, गौरा पचपेड़वा शाखा निदेशक रवि उल्ला खान एवं अध्यापक गण अमित कुमार, राज प्रकाश पांडे, अधीश जी ,अक्षय कुमार आदि अध्यापक गण मौजूद रहे। परीक्षा केंद्र उमा टेक्निकल डिग्री कॉलेज के द्वारा संचालित केन्द्र बी आर सी एकेडमी सेखुई खुर्द रुधौली परिसर मे संपन्न हुआ