संतकबीरनगर : कब्रिस्तान की जमीन पर जबरन रास्ता बनाने पर समर्थन में उतरे सपाई,खोला मोर्चा
सपा जिलाध्यक्ष अब्दुल कलाम के नेतृत्व में उतरे सपाई कहा कि नहीं होगा अल्पसंख्यकों के साथ जुल्म
दैनिक बुद्ध का संदेश
संतकबीरनगर। सदर कोतवाली स्थित कोडरी गांव के दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर भाजपा के एक रसूखदार नेता द्वारा कब्रिस्तान की जमीन पर जबरन रास्ता बनाए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को विज्ञापन दिया है, ज्ञापन के दौरान जिलाधिकारी ने मामले की जांच पड़ताल के लिए राजस्व टीम को निर्देशित करते हुए कहा की मामला आस्था से जुड़ा है। उसे जल्द से जल्द निपटारा कराया जाय और जो दोषी हो उनके ऊपर दंडात्मक कार्रवाई की जाए।
वही मामले की जानकारी होते ही समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक अब्दुल कलाम अपने पार्टी के नेताओं के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जहां पर उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों को संतावना देते हुए कहा कि, किसी भी हाल में किसी पार्टी के नेता द्वारा कब्रिस्तान की जमीन पर अतिक्रमण नहीं करने दिया जाएगा, चाहे वह सत्ता पक्ष का कोई रसूखदार नेता ही क्यों ना हो, उन्होंने कहा की समाजवादी पार्टी निरंतर ऐसे लोगों का विरोध करेगी जो देश में रहकर आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करते है। वही इस पूरे प्रकरण पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनील सिंह ने कहा कि जब कब्रिस्तान पर पहले से कोई रास्ता नहीं था तो, कोई जबरन कैसे उसमें रास्ता ले सकता है अगर मुसलमानो ने अपने सुविधा अनुसार रास्ता मुर्दों के दफन करने के लिए इसे बनाया था तो, कोई नेता उसे अपना रास्ता कैसे बना सकता है अगर अल्पसंख्यकों के साथ किसी भी तरह की जोर जबरदस्ती की गई तो समाजवादी पार्टी इसका मुंह तोड़ जवाब देगी।
वही इस पूरे आंदोलन में क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य व वरिष्ठ सपा नेता शैलेंद्र यादव ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा की उनके कब्रिस्तान की जमीन से कोई नेता जबरन रास्ता कैसे बना सकता अगर कोई भाजपा नेता सत्ता का दुरुपयोग करते हुए आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो समाजवादी पार्टी उसका मुंह तोड़ जवाब देगी और ऐसे लोगों का साथ देगी जो वास्तव में पीड़ित है, वहीं समाजवादी पार्टी के नेताओं ने तोड़ी गई दीवाल को फिर से उसी स्थान पर स्थापित करा दिया, समाजवादी पार्टी के नेताओं के आगमन से प्रशासन भी हरकत में आ गया सूचना पर पहुंचे एसडीएम सदर शैलेश कुमार दुबे ने मोर्चा संभालते हुए कहा की 3 दिन के अंदर पैमाईस करा कर मामले को खत्म किया जाएगा, अगर इस दौरान किसी ने भी कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश की तो उसके ऊपर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता केडी यादव,राहुल यादव बादल,सहित दर्जनों सपा नेता मौजूद रहे।