गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यलखनऊ

लखनऊ : चलती बस बनी का गोला धू धू होकर पूरी बस आग की लपटों में तब्दील

कर्सर.............घटना मे सभी लोग सुरक्षित किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं ड्राइवर की सूझबूझ से बची यात्रियों की जान

दैनिक बुद्ध का संदेश
लखनऊ। अयोध्या हाईवे पर सफेदाबाद स्थित गोल्डेन ब्लॉसम होटल के सामने बहराइच डिपो की बस में अज्ञात कारणों से लगी आग धू धू कर जल रही बस मौके पर पहुंची फायर की गाड़ियां आग पर काबू पाया यात्री सकुशल।

लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफेदाबाद के समीप जनरथ बस सेवा की बस के इंजन से धुआं उठता देख चालक ने बस को किनारे लगाकर सभी सवारियों और उनके सामान को सुरच्छित बाहर निकलवा दिया। धीरे धीरे इंजन से आग की लपटें निकलने लगी और आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।दमकल की गाड़ियों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है। बहराइच डिपो की ए सी बस में लगभग 50 यात्री सवार थे।

Related Articles

Back to top button