उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : नेपाल सीमा के 23 मई से 25 दोपहर तक रहेगा बन्द
दैनिक बुद्ध का संदेश
कपिलवस्तु/सिद्धार्थनगर। भारत के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश का सिद्धार्थनगर जिला 12 मई 2081 (तदनुसार 25 मई 2024) को होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 की सुरक्षा संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए यह तिथि 10 मई 2081 (तदनुसार 23 मई 2024) को प्रातः 6ः00 बजे से 12 बजे तक रहेगी।
2081 मई 2024 को दोपहर (तदनुसार 25 मई 2024)। चूंकि इस जिले में नेपाल-भारत सीमा पार 2 तारीख को शाम 6ः00 बजे तक बन्द (सील) रहेंगे। इसलिए यह जानकारी सभी सम्बन्धितों की जानकारी के लिए प्रकाशित करने का अनुरोध किया जाता है। उक्त की जानकारी प्रमुख जिलाधिकारी भविश्वर घिमिरे ने दी है।