उत्तर प्रदेशबहराइच
संविधान दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलाई गई संविधान की शपथ
ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच। ”संविधान दिवस” के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बहराइच में अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सामूहिक रुप से राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए संविधान की शपथ दिलाई गयी। यह दिन संवैधानिक मूल्यों के प्रति नागरिकों में सम्मान की भावना को बढ़ावा देने के लिए प्रति वर्ष मनाया जाता है। साथ ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने हेतु संविधान की शपथ दिलायी गयी तथा जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी कार्यालयों, थानों/चौकियों में संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराया गया व राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलायी गयी।