उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंजराज्य
सोनौली : टैंपो चालक ने भैंस को मारा जोरदार टक्कर, मौके पर मौत
दैनिक बुद्ध का संदेश
सोनौली। आदर्श नगर पंचायत सोनौली वार्ड नं 01 अंबेडकरनगर (सिमलीपुर) निवासी कपिलदेव पुत्र रामललित सुबह करीब 3ः30 बजे आपने भैंस को नहलाने के लिए ले जा रहे थे। अचानक एक टैंपो चालक ने तेज रफ्तार में आकर आइडियल पब्लिक स्कूल के निकट नया (एस एस बी) रोड पर ज़ोर दार टक्कर मार दिया, जिसके कारण मौके पर ही भैंस की मौत हो गई जोकि 10 से 15 दिन में बच्चा भी देने वाली थी। भैंसवार ने टैंपो का चाभी मौके पर निकाल लिया उसमे 4-5 लोग सवार थे जो भैंसवार से हाथापाई करके टैंपो टोचन करके लेकर चले गए। टैंपो का नम्बर न्च् 53 श्रज् 4158 है, जिसकी आग्रिम कार्यवाही के लिए थाना कोतवाली सोनौली में तहरीर भी दी गई है।