गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : महोत्सव में उसे स्कूली बच्चों ने मचाया धूम ,गिफ्ट पाकर चेहरे खेल

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर महोत्सव में माध्यमिक विद्यालय के छात्र एंव छात्राओं ने संस्कृत प्रस्तुति देते हुए धूम मचा दिया साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक के हाथों गिफ्ट पाकर उनके चेहरे खिल गए। आपको बता दे कि जनपद सिद्धार्थनगर में हो रहे सिद्धार्थनगर महोत्सव में पहली बार जिला अधिकारी के पहल पर प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे स्कूली छात्र एंव छात्राओं को गिफ्ट देने की पहल की गई है जो काफी अनोखी साबित हुई रविवार को सिद्धार्थनगर महोत्सव के पहले दिन छात्र एंव छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति दिखाकर लोगों को वाह-वाह करने पर मजबूर कर दिया। जहां शिवपति इंटर कॉलेज के छात्राओं ने मुख्य अतिथि के आने पर सरस्वती वंदना कर सभी को अत्मा मुक्त कर दिया तो वहीं प्रतिभा उपाध्याय के नेतृत्व में शिवपति इंटर कॉलेज के ही छात्राओं ने स्वागत गीत एवं कपिलवस्तु गीत गाकर सबका मन मोह लिया।

गणेश वंदना में बाल विकास विहार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छतौनी के छात्रों ने अपनी अनोखी प्रस्तुति की तो वहीं तन बुद्ध है मां बुद्ध है राजकीय कन्या इंटर कॉलेज तेतरी बाजार की छात्राओं ने प्रस्तुति देकर मानो भगवान बुद्ध को ही सबके सामने ला दिया। सिंहेश्वरी इंटर कॉलेज की टीम ने यह मेरे वतन ए मेरे वतन गीत की प्रस्तुति देकर माहौल देशभक्ति से सरा बोर कर दिया तो वहीं सेठ रामकुमार खेतान शोहरतगढ़ की छात्राओं ने आरंभ है प्रचंड है गीत गाकर लोगों में जोश और जज्बे को पुनः जागृत कर दिया स्टेप अप डांस एकेडमी के छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों ने राम सिया राम गीत गाकर पूरा पंडाल रा मय बना दिया तो वहीं गुलाबी है चुनरिया आयो रे शुभ दिन आयो मानो तो मैं गंगा मां हूं आदि गाकर सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल के छात्र नीलम विश्वकर्मा व श्रेया उपाध्याय ने रंग भर दिया। महोत्सव में माध्यमिक विद्यालय के छात्र एंव छात्राओं के प्रतियोगीताओ को सफल बनाने के लिये डा0 अपर्णा सिंह, राजेश शर्मा, डा0 दुर्गेश सिंह, पूर्णश्वर मिश्र, सच्चिदानंद शुक्ल, समरबहादुर पाल, ज्योत्सना सिंह, अनित गुप्त, सरोज यादव, अर्चना सिंह, अकिंत यादव, उमाशंकर, लाल चन्द यादव साहित अन्य लोग लगे हुये है।

Related Articles

Back to top button