गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशगोंडाब्रेकिंग न्यूज़

कहोबा : सोनबरसा में आयोजित हुआ बच्चों का सम्मान व विदाई समारोह

विदाई समारोह में आंसू नहीं रोक पाए सोनबरसा के बच्चे व शिक्षक


दैनिक बुद्ध का संदेश
कहोबा चौराहा,गोंडा। सोमवार को शिक्षा क्षेत्र मनकापुर के कम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम में वार्षिक परीक्षा में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे बच्चों को सम्मानित किया गया। साथ ही आठवीं पास बच्चों का विदाई समारोह भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर बच्चों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया था।

बच्चों को उनके अभिभावकों के हाथों सम्मानित कराया गया तथा स्कूल स्टाफ द्वारा उपस्थित अभिभावकों को माला पहनाकर व विशेष भोज के अन्तर्गत अभिभावकों तथा बच्चों को खीर खिलाया गया। कक्षा आठवीं में लक्ष्मी रमणा त्रिपाठी प्रथम,कमरुन निशा द्वितीय व केशमी भारती तृतीय स्थान पर रहे। सातवीं में अमन कुमार प्रथम खुशनाज वानों द्वितीय तथा काजल पासवान व सुषमा संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। छठवीं में लक्ष्मी भारती प्रथम ताज मोहम्मद द्वितीय, संजू चौहान व अन्जनी पासवान संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। रिया शर्मा, संगीता, चांदनी, अंशिका, शाकिरा बानो, विनोद, भूमिका मौर्य, प्रिंस यादव आदि बच्चे अपने-अपने कक्षा में अव्वल रहे। इन सभी बच्चों को कॉपी, जमेट्री बॉक्स, टिफिन बॉक्स, राइटिंग पैड आदि देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल के स्टाफ बलजीत सिंह कनौजिया, रामानुज, शताब्दी वर्मा, सुरेश कुमार, अमर ज्योति शर्मा, देवेंद्र प्रताप, चित्रावती मौर्य, पूनम यादव, अनुराधा मिश्रा, रविंद्र कुमार के साथ ही लगभग पचास अभिभावक उपस्थित रहे। शिक्षकों द्वारा उपस्थित अभिभावकों को चहक, बाल वाटिका, निपुण लक्ष्य के साथ ही बच्चों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया तथा बच्चों को साफ़ सफाई के साथ नियमित स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया।

Related Articles

Back to top button