सिद्धार्थनगर : मानव तस्करी रोकथाम दिवस पर नेपाल में निकाली गई जन-जागरूकता रैली
दैनिक बुद्ध का सन्देश
कपिलवस्तु,सिद्धार्थनगर। नेपाल राष्ट्र के 17वां राष्ट्रीय मानव तस्करी रोक थाम दिवस के अवसर पर बुद्धवार को भारतीय सीमा से सटे पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के चाकरचौड़ा में पीआरसी एव स्वतन्त्र युवा क्लब द्वारा सन साइन सामाजिक संस्था के सहयोग से मानव तस्करी के विरूद्ध जन-जागरूकता रैली तथा गोष्ठी का आयोजन किया गया। जारूकता रैली में नेपाल प्रहरी एव सशस्त्र प्रहरी बल एव वार्ड सदस्य तथा महिला समूहों एव विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया। रैली में मानव तस्करी की रोकथाम को लेकर जोर-शोर से नारे लगायें जा रहे थे। रैली से पूरा चाकरचौडा में एक नई ऊर्जा का संचार हो गया।
तत्पश्चात पीआरसी कार्यालय पर गोष्ठी का आयोजन हुआ। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए नेपाल प्रहरी के उप निरीक्षक रामशरण चौधरी ने कहा कि मानव तस्करी समाज के लिए बहुत बड़ी समस्सया है, इससे निजात पाने के लिए सभी को सजग रहना पड़ेगा। मानव तस्करी में संलिप्त होने वाले आरोपियों को कड़ी सजा मिलती है। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मानव सेवा संस्थान के जय प्रकाश गुप्ता ने कहा कि मानव तस्करी एनसीआरबी के अनुसार विश्व स्तर पर तीसरे नम्बर का सबसे बड़ा अपराध है। मानव तस्करी रोकने का सबसे बड़ा हथियार जागरूकता है, यदि हम जागरूक होंगे तो किसी प्रकार के लोभ लालच में नही पड़ेगें, जिससे खुद को एव समुदाय को मानव तस्करी के जाल में फसने से बचा सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन पीआरसी कपिलवस्तु सुपरवाइजर दिनेश तिमिलसिना ने किया। इस अवसर पर सशस्त्र प्रहरी बल के डीएसपी रामेश्वर श्रेष्ठ, पीआरसी के बसन्ती जीसी, राजू चौधरी, सुनीता केसी, कल्पना क्षेत्री, सुषमा सापकोटा, उषा आचार्य, सन्साइन सामाजिक विकास संस्था के कार्यकारी निदेशक शम्भू प्रसाद हरिजन, कार्यक्रम संयोजक मनोज कुमार यादव, स्वतन्त्र युवा क्लब के अध्यक्ष खालिद खान, मानव सेवा संस्थान के आनन्द, वार्ड सदस्य हृदय राम यादव, सरभावती पासी, एवं हरिबंश आधारभूत विद्यालय के छात्र-छात्रायें व समुदाय की महिलायें तथा नेपाल प्रहरी एव एपीएफ के जवान भारी संख्या में मौजूद रहें।