बलरामपुर : बलरामपुर में कांग्रेस द्वारा जन जागरण यात्रा हुआ संपन्न
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बलरामपुर : देश में बढ़ती इंडिया कि धमक से लवरेज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश सभी जनपदों में भारत जोड़ो के 1 वर्ष पूरे होने पर पूरे प्रदेश में जनजागरण यात्रा में आयोजित करने का निर्णय लिया था जिस के क्रम में बलरामपुर जनपद में भी उक्त यात्रा का आयोजन किया गया सुबह अंबेडकर पार्क से शुरु होकर यह यात्रा वीर विनय चौराहा होते हुए अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क पहुंची ।
यहां पर पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं ने अमर शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की कार्यक्रम में प्रमुख रुप से पूर्व विधायक मंगल देव सिंह पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस के महासचिव धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरु जिलाध्यक्ष अनुज सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राज बहादुर यादव व पूर्व ब्लॉक प्रमुख शिवलाल विनय मिश्र अवधेश पाल सिंह डॉ खलीकुल्लाह अमरीका प्रसाद कुरील धर्मेंद्र मिश्र डॉ पंकज गुप्ता मोहम्मद हनीफ प्रवेज खान सहित बड़ी संख्या में गैसडी पचपेड़वा उतरौला तुलसीपुर से आये कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया ।