उसका बाजार : साधन सहकारी समिति के चुनाव हुए संपन्न,बरदहा में उषा पाण्डेय निर्विरोध अध्यक्ष
दैनिक बुद्ध का संदेश
उसका बाजार,सिद्धार्थ नगर। उसका बाज़ार विकास खण्ड के बरदहा में साधन सहकारी प्रबंध समिति का चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। क्षेत्र के साधन सहकारी समिति बरदहा में उषा पाण्डेय को निर्विरोध अध्यक्ष चुनी गई।
इस समिति के निर्वाचन चुनाव अधिकारी राहुल यादव के देखरेख में सम्पन्न हुआ। साथ ही अन्य संस्थाओं में भेजे जाने वाले रामलखन गुप्ता, डीसीएफ मनिता व ज़िला सहकारी बैंक अशिकला ,तपानाथ दूबे सहकारी समितियों पर सभी निर्विरोध निर्वाचित हुए। चुनाव की घोषणा होते ही लोगों में खुशी व जश्न का माहौल छाया रहा। सहकारी समिति पर भाजपा के पूर्व चेयरमैन हेमंत कुमार जायसवाल, भाजपा ज़िला महामंत्री बिंदुमति मिश्र, सुरेन्द्र पाण्डेय,प्रवेश राय, सोमनाथ मिश्र, अनूप सिंह, वृजनरायण सिंह, विवेक राय आदि उपस्थिती होकर बधाई देते हुए एक दूसरे मिठाई खिलाया गया।सहकारी समिति चुनाव स्थल पर उसका बाज़ार थाना प्रभारी डीके सरोज पुलिस बल सहित उपनिरीक्षक अजय गुप्ता के साथ हमराही दिलीप कुमार सुरक्षा को लेकर मुस्तैद रहे।