उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर
गोण्डा : क्षेत्र पंचायत सदस्य के उपचुनाव मे श्रीमती तरंन्नुम निशा ने मारी बाजी।
दैनिक बुद्ध का संदेश
मनकापुर, गोण्डा । रूक्षेत्र पंचायत सदस्य उपचुनाव मे पिपरा माहिम की मतगणना दिनांक 8 सितंबर 2023 को खंड विकास कार्यालय बभन् जोत में सकुशल संपन्न हुई। आर ओ बभनजोत अशोक कुमार मौर्या ने दूरभाष से जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना के पश्चात श्रीमती तरन्नुम निशा पत्नी सिराजुद्दीन कुल 362 मत प्राप्त कर विजई रही।
द्वितीय स्थान पर श्रीमती कैसर जहां पत्नी अशफाक को कुल 266 मत प्राप्त हुए। 11 मत अवैध पाए गए। मतगणना का कार्य सकुशल संपन्न हुआ।मतगणना मे सुरक्षा व्यवस्था हेतु प्रभारी निरीक्षक छपिया सुरेश कुमार वर्मा, प्रभारी निरीक्षक खोड़ारे अरविन्द कुमार, चौकी प्रभारी दिनेश कुमार राय मय फ़ोर्स तैनात रहे।