गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

बस्ती : प्रैक्सिस विद्यापीठ प्रबंधक ने फीता काटकर पब्लिक डेंटल क्लिनिक का किया शुभारंभ

दैनिक बुद्ध का सन्देश
बस्ती। पडिया हनुमानगंज रोड के जमदा शाही मार्केट में आज बुधवार स्थित हाजी मुख्तार मार्केट में पब्लिक डेंटल क्लिनिक का शुभारंभ प्रबंधक प्रैक्सिस विद्यापीठ रूधौली सुशांत कुमार पांडे द्वारा फीता काटकर तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रशांत पांडे ने कहा कि जमदा शाही मार्केट में सुसज्जित सुविधाओं से लैस डेंटल क्लिनिक का होना आवश्यक था जिससे दांत से संबंधित लोगों को अन्य शहरों की ओर न जाना पड़े पान्डेय जी ने कहाँ कम खर्च में सारी सुविधाओं का लाभ इस क्लिनिक में मिल जाएगा और दंत रोग संबंधित कार्य उत्तम ढग से किया जाता है

रोगों की जांच से लेकर तमाम तरह की सुविधा मुहैया कराई गई है इस अवसर पर डॉक्टर एमएल यादव, डॉक्टर प्रमोद कुमार यादव, डॉक्टर इंद्रजीत, राजकुमार त्रिपाठी, प्रधान प्रतिनिधि ग्राम पंचायत कोहरा, सरवन कुमार पांडे पत्रकार, विनय मिश्रा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय श्रमजीवी पत्रकार एसोसिएशन रवि चौधरी सचिन दीपक, जयसवाल, सूरज, यादव, रक्षित यादव, श्याम सुंदर, हाजी मुख्तार, अर्जुन, रीना, प्रमोद सिंह, सुमित एवं भारी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button