उत्तर प्रदेशगोरखपुरदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
गोरखपुर : धुम धाम से मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी
दैनिक बुद्ध का सन्देश
गोला/गोरखपुर। गोला क्षेत्र के ककरही, पड़ौली, पटौहां,कोहरा बुजुर्ग, चिलवां, भरसी, माफी, डड़वापार, डाड़ी खास आदि गांवों में इसबार की जन्माष्टमी बहुत ही धुम धाम से मनाई गई। जिन लोगों के घर छोटे बच्चे रहे। उन लोगों ने अपने बच्चों को बाल कृष्ण रुप में सजा कर झाकी निकाली। मंदिरों पर संकृतन-भजन करते लोग नजर आए। लोग प्रभु श्रीकृष्ण को कहीं छप्पन भोग तो कही छब्बीस भोग लगा कर पुरी निष्ठा के साथ ’हरे कृष्ण गोविंदपुर हरे मुरारी हेनाथ नारायण बासुदेव’ का भजन करते रहे, जैसे ही बारह बजे लोगों ने करतल ध्वनि में ताली बजा कर ’नन्द घर अनन्द भयो जै कन्हैया लाल की’ गाने लगे और भगवान श्रीकृष्ण के प्राकट्य होने की खुशी मनाई और प्रशाद वितरण किया।