उत्तर प्रदेशदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़
बलरामपुर: उद्योग व्यापार मंडल ने किया हर घर में झंडा फहराने की अपील
दैनिक बुद्ध का संदेश
तुलसीपुर/बलरामपुर। व्यापार मंडल तुलसीपुर के नगर अध्यक्ष श्याम अग्रहरि ने तुलसीपुर नगर के सभी व्यापारियों सहित सभी नागरिकों से हर घर झंडा फहराने की अपील की है।
व्यापार मंडल में एक बैठक कर मेरे भारत के आजादी के 75 वें सालगिरह पर हर घर झंडाफहराने लिए नगर के सभी व्यापारियों से अनुरोध किया है कि वे अपने-अपने घरों पर 13 तारीख से 15 तारीख तक झंडा अवश्य फहराये। बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष राम आर्य महामंत्री, रूप चंद गुप्ता, नगर अध्यक्ष श्याम अग्रहरी, कोषाध्यछ विनय सेठी, प्रदीप गुप्ता युवा महामंत्री, देवेंद्र वर्मा उपाध्यक्ष, महेश गोयल, ओम प्रकाश चौरसिया, सरदार कुलविंदर सिंह, मुजीब अल्वी, निजामुद्दीन, रिजवान अहमद, बबलू आदि उपस्थित थे।