गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसोनभद्र

करमा: पंचायत भवन पांपी में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

दैनिक बुद्ध का सन्देश
करमा, /सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र पांपी ग्राम पंचायत भवन पर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह के अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई जिसमें शान्ति ब्यवस्था कायम रखने के लिए प्रेरित किया गया।

श्री सिंह ने उपस्थित लोगों से कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर 10 लोगों की निगरानी समिति बनाये जो चारो गांवों से 2-3के संख्या में लोगों को रखें।गाँव घर के छोटे छोटे मामलों को आपस में मिल बैठ कर हल करने का प्रयास करें।जमीन सम्बन्धित मामलों पर विवाद कत्तई ना करें।एसके लिए राजस्व विभाग है।उससे कहे लेखपाल, कानूनगो, तहसील दार इस मामले को हल करेगा।आवांछित तत्वो पर निगरानी के लोगों के द्वारा ध्यान दिया जाय।ऐसे संदिग्ध लोगों की सूचना बिना भय को थाने पर दी जाय। कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने में पुलिस का सहयोग करें। 1090 की विस्तृत जानकारी देते हुए कहे कि बहन बेटियाँ सुरक्षित रहें। इसके लिए जागरूक करने का प्रयास करें।विद्यालय खुल गए हैं। विद्यालयों में भी हम जाकर छात्राओं को जागरूक करेंगे।मनचलों पर लगाम लगाने के लिए ही यह नम्बर बनाया गया है ताकि बेरोकटोक बहन बेटियाँ घरों से निकल सकें।शान्ति ब्यवस्था को बिगाड़ने वालों की खैर नहीं इस मौके पर प्रधान नागेन्द्र मौर्य पंचायत मित्र मेराज अहमद शैलेंद्र मौर्य बचाऊ मौर्य आदि लोग उपस्थित रहें

Related Articles

Back to top button