अंबेडकरनगर : मेडिकल बोर्ड ने महिला के शव का किया पोस्टमॉर्टम
दैनिक बुद्ध का संदेश
अंबेडकरनगर। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कब्र से निकाले गए महिला के शव का बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय पर गठित तीन सदस्यीय मेडिकल टीम द्वारा वीडियो रिकॉर्डिंग एवं मजिस्ट्रेट की निगरानी में पोस्टमॉर्टम किया गया। नौ दिन पहले महिला को चहोड़ा घाट में दफनाया गया था।बताते चलें कि 18 जून को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिला प्रशासन के निर्देश पर रामनगर स्थित नेशनल हॉस्पिटल में छापा डाला था। वहां मानक का उल्लंघन कर अस्पताल संचालित मिलने पर उसे सील कर दिया गया था। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से केस भी दर्ज कराया गया। सील अस्पताल में बीती सात जुलाई को इसौरी नसीरपुर निवासी पिंटू की पत्नी रागिनी (32) का प्रसव कराया गया। पुत्री पैदा होने के बाद महिला कुछ देर तक वहां भर्ती थी। बाद में जच्चा-बच्चा दोनों को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया। घर के निकट पहुंचते ही महिला की तबीयत बिगड़ गई। परिजन पीएचसी ले जा रहे थे, रास्ते में ही महिला की मौत हो गई।इसके बाद जिला प्रशासन के कड़े रुख पर नए सिरे से अस्पताल सील हुआ। साथ ही संचालकों पर नया केस दर्ज करा दिया गया। इसी मामले में बृहस्पतिवार को महिला के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। एक दिन पहले महिला का शव कब्र से निकाला गया था।