सिद्धार्थनगर : विवाह घर का पिलर गिर जाने से मृत्यु होने पर जिलाधिकारी द्वारा जांच टीम गठित
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। ग्राम पंचायत भरवटिया मुस्हकम में बने विवाह घर में बाढ़ प्रभावित परिवार के लोग रह रहे थे। विवाह घर का पिलर गिर जाने से मृत्यु होने पर जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द मृतक परिवार के लोगो से भेट कर शोेक संवेदना व्यक्त की गयी। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पूरा जिला प्रशासन परिवार के साथ है।
सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा दी जाने वाली सहायता परिवार को दिलाने का भरोसा दिलाया। इसके अलावा सरकार द्वारा जो भी योजानायें है संचालित है उन योजनाओ से पीड़ित परिवार को लाभ दिलाया जायेगा। इसके पश्चात जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द द्वारा गिरे विवाह घर का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा विवाह घर की टेक्निकल जांच हेतु जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में टीम गठित कर जांच कराने का निर्देया दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि जांच टीम एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट देगी कि किन कारणो से विवाह घर गिर गया है। जॉच रिपोर्ट आने के पश्चात दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।