सिद्धार्थनगर : ब्लॉक सभागार भनवापुर में पात्रों को वितरण किया गया आवास
कर्सर..............आवास प्रमाण पत्र वा आवास की चाभी पाकर पात्रों के चेहरे खिले
दैनिक बुद्ध का संदेश
भनवापुर/सिद्धार्थनगर। मंगलवार को प्रायोजित कार्यक्रम के अनुसार ब्लॉक सभागार में आवास के पात्रों को आवास प्रमाण पत्र वा पहले से बन चुके आवास की चाभी वितरण का कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में ब्लॉक क्षेत्र के जुवानिया, मधुकरपुर चौबे, गनवरिया बुजुर्ग, पिकौरा सहित लगभग 1 दर्जन से अधिक गांव के पात्र गरीबों को 91 आवास प्रमाण पत्र वितरण किया गया वही गरीबों को आवास के लिए चाभी वितरण किया गया।
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख भनवापुर प्रतिनिधि लव कुश ओझा ने कहा कि पिछली सरकारों में आवास के पैसों में बंदरबांट हो जाता था योगी सरकार में लाभार्थियों के खाते में सीधे आवास का पैसा पहुंच जाता है जिससे आवास बनाने में कोई दिक्कत नहीं आती है। वही वीडियो भनवापुर धनंजय सिंह ने कहा की आज 91 पात्र गरीबों को आवास का प्रमाण पत्र दिया गया है उनके खाते में पहली किस्त पहुंच गई है और जिनके घर बन चुके हैं उन 25 लाभार्थियों को घर की चाबी सौंपनी थी। कुछ लाभार्थी चाबी लेने किसी कारण से नहीं आ पाए हैं उन लोगों को भी आवास की चाबी उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष लालजी शुक्ला, कुंवर मिश्रा, रमेश गुप्ता, श्रीचंद, रितेश चतुर्वेदी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।