खंड विकास अधिकारी दीपेंद्र पांडेय की अध्यक्षता में फाइलेरिया उन्मूलन नियमित टीकाकरण की प्रगति को लेकर हुई समन्वय समिति की बैठक
ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश
पयागपुर | पयागपुर विकासखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को फाइलेरिया उन्मूलन,नियमित टीकाकरण, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की प्रगति को लेकर समन्वय समिति की बैठक आयाेजित की गयी | अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी दीपेंद्र पाण्डेय ने की ; प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ थानेदार ने बताया कि आगामी 10 अगस्त एवं 02 सितंबर तक क्षेत्र में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर कार्यक्रम प्रारंभ किया जाना है ; जिसके लिए 216 टीमों का गठन किया गया है | प्रत्येक टीम में दो सदस्य होंगे और छह टीम पर एक कुल 43 पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं | उन्होंने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में सिर्फ एक साल तक के बच्चों, असाध्य रोगियों और गर्भवती महिला को छोड़कर सभी को दवा खिलाना है ; साथ ही दवा खाली पेट में नहीं खिलाना है | फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत लोगों को एल्बेंडाजोल एवं डीइसी की दवा आशाओं द्वारा खिलाई जाती है ; साथ ही सीएचसी पीएचसी व सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर दवा की उपलब्धता रहेगी | विकासखंड के सभी पंचायतों में इस अभियान का क्रियान्वयन सही तरीके से किया जा सके ; इसे लेकर प्रत्येक दिन अभियान की माॅनिटरिंग की जायेगी | बैठक में बीडीओ पयागपुर दीपेन्द्र पाण्डेय ने सभी विभागों को आपसी समन्वय से अभियान के प्रति जागरूकता व शत प्रतिशत उपलब्धि आपसी समन्वय से अर्जित करने के सुझाव दिए | बैठक का संचालन करते हुए बीपीएम पयागपुर अनुपम शुक्ल ने सभी को स्वास्थ्य कार्यक्रमों के विषय में अवगत कराया तथा साथ ही फाइलेरिया रोगी का चिन्हीकरण कर ई-कवच पोर्टल पर अंकन के बारे में अवगत कराया | बैठक के अंत में सभी ने फाइलेरिया रोधी अभियान के तहत शपथ ग्रहण किया | इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी पयागपुर अनिल पाण्डेय, एडीओ पंचायत पयागपुर तेज नारायण राव , राघवेंद्र मिश्रा,गोपाल जी शुक्ल ,मो.शकील डीसी पाथ संस्था, डबल्यूएचओएफएम अखिलेश कुमार ,पवन कुमार ,धीरेन्द्र प्रताप सिंह व अन्य उपस्थित रहे।