गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबहराइच

खंड विकास अधिकारी दीपेंद्र पांडेय की अध्यक्षता में फाइलेरिया उन्मूलन नियमित टीकाकरण की प्रगति को लेकर हुई समन्वय समिति की बैठक

ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश

पयागपुर | पयागपुर विकासखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को फाइलेरिया उन्मूलन,नियमित टीकाकरण, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की प्रगति को लेकर समन्वय समिति की बैठक आयाेजित की गयी | अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी दीपेंद्र पाण्डेय ने की ; प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ थानेदार ने बताया कि आगामी 10 अगस्त एवं 02 सितंबर तक क्षेत्र में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर कार्यक्रम प्रारंभ किया जाना है ; जिसके लिए 216 टीमों का गठन किया गया है | प्रत्येक टीम में दो सदस्य होंगे और छह टीम पर एक कुल 43 पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं | उन्होंने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में सिर्फ एक साल तक के बच्चों, असाध्य रोगियों और गर्भवती महिला को छोड़कर सभी को दवा खिलाना है ; साथ ही दवा खाली पेट में नहीं खिलाना है | फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत लोगों को एल्बेंडाजोल एवं डीइसी की दवा आशाओं द्वारा खिलाई जाती है ; साथ ही सीएचसी पीएचसी व सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर दवा की उपलब्धता रहेगी | विकासखंड के सभी पंचायतों में इस अभियान का क्रियान्वयन सही तरीके से किया जा सके ; इसे लेकर प्रत्येक दिन अभियान की माॅनिटरिंग की जायेगी | बैठक में बीडीओ पयागपुर दीपेन्द्र पाण्डेय ने सभी विभागों को आपसी समन्वय से अभियान के प्रति जागरूकता व शत प्रतिशत उपलब्धि आपसी समन्वय से अर्जित करने के सुझाव दिए | बैठक का संचालन करते हुए बीपीएम पयागपुर अनुपम शुक्ल ने सभी को स्वास्थ्य कार्यक्रमों के विषय में अवगत कराया तथा साथ ही फाइलेरिया रोगी का चिन्हीकरण कर ई-कवच पोर्टल पर अंकन के बारे में अवगत कराया | बैठक के अंत में सभी ने फाइलेरिया रोधी अभियान के तहत शपथ ग्रहण किया | इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी पयागपुर अनिल पाण्डेय, एडीओ पंचायत पयागपुर तेज नारायण राव , राघवेंद्र मिश्रा,गोपाल जी शुक्ल ,मो.शकील डीसी पाथ संस्था, डबल्यूएचओएफएम अखिलेश कुमार ,पवन कुमार ,धीरेन्द्र प्रताप सिंह व अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button