गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : टीकाकरण पखवाड़ा में टीकाकरण शत प्रतिशत हो- डॉ राजीव कुमार रंजन

दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी,सिद्धार्थनगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर के अधीक्षक डॉ राजीव कुमार रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को ब्लॉक वीकली रिव्यू मीटिंग संपन्न हुई। बैठक मे सभी ए एन एएम, सी एच ओ, सुपरवाइजर, प्रतिनिधि शिक्षा विभाग, प्रतिनिधि बाल विकास परियोजना विभाग, डाक्टर उपस्थित रहेस मीटिंग में ए एन एम को सख्त निर्देश दिया गया कि आगामी विशेष टीकाकरण पखवाड़ा में टीकाकरण शत प्रतिशत होना चाहिए मीटिंग में डब्लू एच ओ और यूनिसेफ के मॉनिटरिंग टीम भी उपस्थित रही।

आगामी 9 से 20 जनवरी प्रथम चरण, 13 से 24 फ़रवरी को द्वितीय चरण, 13 से 24 मार्च को तृतीय चरण विशेष टीकाकरण पखवाड़ा अभियान चलाया जाना र्है। मीटिंग मे डॉ राजीव कुमार रंजन के साथ बी पी एम ओम प्रकाश द्विवेदी, बी सी पी एम प्रदीप जाटव, हरीश यादव, अनिल श्रीवास्तव, वाई के द्विवेदी, जितेंद्र तिवारी, दर्शिका शुक्ला आदि। उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button