गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

02 का वेतन काटने का एंव 01 को स्पष्टीकरण देने का निर्देश

जिलाधिकारीने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, लोटन का औचक निरीक्षण

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, लोटन का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 द्वारा औषधिक वैक्सीन भण्डारण कक्ष, औषधि भण्डारण कक्ष एवं औषधि वितरण कक्ष, इमरजेंसी कक्ष, प्रसव कक्ष, ओ0टी0 आदि को देखा गया। दवा भण्डारण कक्ष बन्द होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। निरीक्षण के दौरान फार्मासिस्ट अखिलेश कुमार तथा राजेश कुमार द्विवेदी एल.डी.सी. के अनुपस्थित रहने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए 05.08.2024 एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। इसके साथ जिलाधिकारी ने इमरजेन्सी में शिफ्टवाइज ड्यूटी की सूची चस्पा कराने का निर्देश दिया।

इसके साथ ही सुसील प्रताप सिंह बैम द्वारा लक्ष्य पूर्ण न करने के कारण स्पष्टीकरण देने का निेर्दश दिया। इसके साथ ही डाटा अपरेटर को जन्म प्रमाण पत्र बनाने में लापरवाही बरतने के कारण स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। इसके साथ ही प्रसव के उपरान्त महिला को न रोकने के कारण स्टाप नर्स एवं एमओआईसी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए 48 घन्टे रोकने तथा उन्हे प्रोत्साहन राशि समय से देने का निर्देश दिया। एचआरपी रजिस्टर को पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

Related Articles

Back to top button