गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : तहसील दिवस में जाते समय रास्ते में जिला विद्यालय निरीक्षक ने चार विद्यालयों का किया निरीक्षण

दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। जिला विद्यालय निरीक्षक ने शनिवार का तहसील दिवस का दिन था लेकिन जाते समय रास्ते में चार विद्यालयों का निरीक्षण भी किया गया पहला विद्यालय सरस्वती देवी कन्या इंटर कॉलेज शहरी बुजुर्ग का निरीक्षण किया गया ।दूसरा विद्यालय शिवाजी इंटर कॉलेज बरगदवा पथरा बाजार तीसरा विद्यालय ज्ञान प्रकाश पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल भलुआही और चौथा विद्यालय जीजीआईसी डुमरियागंज। विभाग के निर्देशों का पालन न करने पर संबंधित विद्यालयों को फटकार लगाई गई यू डांस का कार्य सभी विद्यालयों में पूर्ण नहीं है जिसके वजह से उच्च अधिकारियों के डांट खानी पड़ती है से अवगत कराया गया इंस्पायर अवार्ड और विभागीय निर्देशन का पालन सब परिचय सुनिश्चित करने के लिए विद्यालयों में अनुशासन खेलकूद तथा अन्य गतिविधियों को संचालित करने का निर्देश दिया गया परीक्षा का समय है इसलिए विद्यालय में आधारभूत सुविधाओं को पूर्ण करने तथा विद्यालय को परीक्षा के लिए तैयार करने के संबंध में भी सभी प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया जिन विद्यालयों में किसी भी आधारभूत सुविधा की कमी है उसे तत्काल पूर्ण करें यथा बिजली पानी शौचालय इत्यादि।

Related Articles

Back to top button