गोण्डा : भारतीय किसान यूनियन ने मासिक बैठक कर दिया मांगपत्र
दैनिक बुद्ध का संदेश
मनकापुर/गोण्डा। भारतीय किसान यूनियन (भारत का संगठन) ने विकास खंड बभनजोत परिसर मे मासिक बैठक कर जिलाधिकारी गोण्डा के नाम तीन सूत्रीय मांगपत्र खंडविकास अधिकारी बभनजोत के प्रतिनिधि को सौपा। विकास खण्ड बभनजोत परिसर मे भारतीय किसान यूनियन (भारत का संगठन) प्रदेश महासचिव किसन विहारी वर्मा के नेतृत्व मे मासिक बैठक कर तीन सूत्रीय मांगपत्र खण्ड विकास अधिकारी प्रतिनिधि को सौपा।
अपने मांग पत्र के माध्यम से मांग किया है कि गर्मी के मौसम मे आग लगने से किसानो का भारी नुकसान होता है ऐसे स्थिति मे सभी थानो पर एक दमकल की व्यवस्था की जाय, विकास खण्ड बभनजोत अंतर्गत केशव नगर ग्रांट पूर्वी भरपूरवा, उल्लंहवा मे जो सोखता गड्ढा खोदा गया है 2 फ़रवरी को खोदा गया जिसमे एक जानवर भैस का बच्चा गिरकर मरगया या तो उसको बनवाया जाय या तो पटवाया जाए, किसानो को सिचाई करने के लिए मोटर्स कनेक्शन दिया जाए फर्जी मे किसानो को तंग न किया जाय।
इस बैठक मे जिला सलाहकार श्याम लाल सोनी, तहसील अध्यक्ष राधेश्याम वर्मा, तहसील सचिव पूरन यादव, तहसील उपाध्यक्ष जमुना प्रसाद, तहसील संगठन मंत्री कनिक राम मौर्या, ब्लॉक अध्यक्ष राम सरन चौधरी सहित अधिकांश पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।