बलरामपुर : परिषदीय विद्यालयों में किया गया पौधारोपण
दैनिक बुद्ध का संदेश
गैसड़ी/बलरामपुर। जिलाधिकारी बलरामपुर पवन अग्रवाल के द्वारा जनपद में वृक्षारोपण को लेकर विशेष अभियान इलेक्शन मोड में वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत शिक्षा क्षेत्र गैसड़ी के अन्तर्गत करीब 260 परिषदीय व मान्यता प्राप्त विद्यालयों में लगभग 2500 पौधारोपण किया गया। मिशन एक पेड़ माँ के नाम को कामयाब बनाने, धरती को हरा भरा रखने व पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी शमशेर सिंह राणा के द्वारा प्राथमिक विद्यालय लालपुर, मटेहना, उच्च प्राथमिक विद्यालय पुरैना, लालपुर, बदलपुर, व बीआरसी प्रांगण मे बृहद रूप से छायादार, फलदार वृक्ष, व सुगंधित पौधों को लगाकर वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय मटेहना की शिक्षिका मोनिका देवी व अन्य विद्यालय के शिक्षक मोहम्मद रईस खान, दुर्गेश कुमार व स्कूली छात्र रंजीत पाल, जगदीश, अजय सहित लोगों ने भी वृक्षारोपण किया।