गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : जिलाधिकारी ने की कम्बाइन हार्वेस्टिंग मशीन स्वामियों के साथ बैठक


दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। पराली/फसल अवशेष/कृषि अपशिष्ट जलाने से रोकने एवं उचित प्रबन्धक हेतु कम्बाइन हार्वेस्टिंग मशीन स्वामियों के साथ जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में अम्बेडकर सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा कि शासन द्वारा दियेे गये।

निर्देशानुसार यदि कोई भी कम्बाइन हार्वेस्टर के बिना सुपर एस0एम0एस0 अथवा फसल अवशेष प्रबन्धन के अन्य यंत्रों को प्रयोग में लाये बगैर कटाई का कार्य किया जायेगा तो उक्त कम्बाइन को हार्वेस्टर को सीज कर दिया जायेगा तथा कम्बाइन हार्वेस्टर मालिक के विरूद्ध प्रदूषण फैलाने में सहायक होने के कारण विधिक कार्यवाही भी की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देश का पालन करना सभी की जिम्मेदारी है। फसल अवशेष प्रबन्धन के अन्य यंत्रों के बिना कम्बाइन न चलाये। जिलाधिकारी ने गौशाला में भूसा दान करने हेतु अपील की। जिलाधिकारी ने कहा बचाव ही उपाय है सतर्क रहे। जिलाधिकारी ने कहा यदि आगजनी की कोई घटना होती है तो उसकी सूचना तत्काल कन्ट्रोल रूम और फायर सर्विस को दे। उपकृषि निदेशक अरविन्द विश्वकर्मा ने बताया कि तहसील स्तर पर भी मानीटरिंग हेतु टीमे गठित की गयी है। किसानो को जागरूक करे कि फसल अवशेष न जलाये तथा पराली जलाने से होने वाले हानि के बारे में जानकारी दे। पराली जलाने से मिट्टी की उर्वरा शक्ति कम होती है। इस बैठक में उपरोक्त के उप कृषि निदेशक अरविन्द विश्वकर्मा, कम्बाईन स्वामी व अन्य संबधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button