उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : सड़क टूटकर गड्ढों में हुई तब्दील, आवागमन में परेशानी
दैनिक बुद्ध का संदेश
खुनुवां/सिद्धार्थनगर।विकास खण्ड शोहरतगढ़ क्षेत्र के मुसहरी-मंझरिया से गौरा को जोड़ने वाली सड़क टूटकर गड्ढों में तब्दील हो गई है। ग्रामीणों ने सड़क की मरम्मत के लिए कई बार गुहार लगायीं है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। बारिश होने के बाद गढ्ढों में जल भराव हो जाता है। इससे राहगीरों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र के मनोज गौड़, असलम, संजय, प्रदीप कुमार, देवेंद्र चौरसिया आदि ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से सड़क के मरम्मत की मांग की है।