बलरामपुर : अयोध्या श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर संयुक्त गस्त
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बलरामपुर। अयोध्या श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा एवं गणतंत्र दिवस 9वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बलरामपुर के सीमा चौकी गुरुंगनाका के जवानों द्वारा राज्य पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त गस्त किया गया। इस पेट्रोलिंग दस्ता का नेतृत्व रवि वर्मा सहायक कमांडेंट सीमा चौकी गुरुंगनाका एसएसबी द्वारा किया गया। जनसंवाद कर लोगों के बीच सुरक्षा का अहसास दिलाते हुए उनसे क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की गई।
शहर की सड़कों, सीमा क्षेत्र के गांवों के इलाकों में संयुक्त गस्त निकाला गया। गुरुंगनाका क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा पीलरों की चौकिंग करते हुए सीमा क्षेत्र के कस्बों में गस्त किया गया। संयुक्त गस्त के दौरान एसएसबी के अधिकारी ने लोगों से जनसंवाद करते हुए कहा कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई देने पर यहां नौवी वाहिनी गुरुंगनाका के एसएसबी को या राज्य पुलिस को सूचना दें। उन्होंने लोगों को शांति से रहने व पुलिस, फोर्स को इस आपरेशन कवच मे सहयोग देने की अपील की। इस दौरान एसएसबी बलरामपुर के सहायक कमांडेंट रवि वर्मा, जवान व राज्य पुलिस मौजूद रहे।