सिद्धार्थनगर: रक्षाबंधन पर हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल नगर पालिका अध्यक्ष ने किया कायम
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी/सिद्धार्थनगर। विगत 20 -21वर्षों से नगर पालिका अध्यक्ष बासी मो0 इद्रीश राईनी ने रक्षाबंधन पर हिंदू मुस्लिम एकता मिसाल कायम करते हुए नगर में एक पूर्व सभासद की पुत्री से रक्षा सूत्र बधंवाकर भाई-बहन की परंपरा निर्वहन किया ।
शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद इदरीश राईनी ने अशोक नगर वार्ड के पूर्व सभासद राम गति मौर्या के घर पहुंचकर उनकी पुत्री से रक्षा सूत्र बंधवाने की 20-21 वर्षों से निभाते चले आ रहे परंपरा को कायम किया। इस संबंध में उन्होंने बताया कि 20-21 वर्ष अपने वालिद पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष स्वर्गीय वली मोहम्मद राईनी द्वारा रक्षाबंधन पर रक्षा सूत्र बंधवाने की परंपरा को निभाते हुए आज इसका निर्वहन करता आ रहा हूं और मरते दम तक इसका पालन करूंगा पूर्व सभासद राम गति मौर्य ने कहा यह मेरा सौभाग्य है नगर पालिका अध्यक्ष इस परंपरा निर्वाह कर रहे हैं।