सिद्धार्थनगर : बांसी में हुआ शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन
शिक्षकों स्थान हमारे समाज मे सर्वश्रेष्ठ- पूर्व सांसद डा0चंद्रशेखर त्रिपाठी
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी/सिद्धार्थनगर। नगर पालिका के बृजभूषण तिवारी उत्सव भवन मे सोमवार को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व सांसद डा चंद्रशेखर त्रिपाठी ने कहा कि कहा की शिक्षकों स्थान हमारे समाज मे सर्वश्रेष्ठ है आज यहा शिक्षकों का सम्मान हो रहा है जो हमारे लिए बाद बाद ही गर्व का विषय है।
कार्यक्रम आयोजक नपा अध्यक्ष मो इदृरीश पटवारी ने कहा कि मै बहुत ही सौभाग्यशाली हू जो आज शिक्षक दिवस पर अपने क्षेत्र के शिक्षकों का सम्मान करने का मौका मिला है। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा राईनी ने कहा की शिक्षक का देश व समाज समाज निर्माण मे विशेष योगदान होता है। एसे मे शिक्षको का सम्मान कर हम अपने को गौरान्वित महसूस कर रही हू। कार्यक्रम को प्राचार्य कालिका प्रसाद त्रिपाठी, डाक्टर दशरथ चौधरी, जय प्रकाश त्रिपाठी, मो मुस्तफा खान, माधव धर दिवेदी, राजेश उपाध्याय आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम मे नगर क्षेत्र के 80 शिक्षको को फूल माला, शाल, डायरी कलम व सम्मान पत्र देकर नपा अध्यक्ष मो इदरीश पटवारी व चमन आरा राईनी ने सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन धनंजय मिश्र ने किया। इस अवसर पर काफी लोग उपास्थित थे।