उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
कपिलवस्तु : पुलिस एसएसबी ने सोलह बोरी यूरिया किया सीज
दैनिक बुद्ध का संदेश
कपिलवस्तु/सिद्धार्थनगर। कोतवाली के दो अलग अलग क्षेत्रों से पुलिस,एसएसबी के जवानों ने सीमा के पास से सोलह बोरी यूरिया खाद बरामद कर सीज किया है। बजहा बीओपी से एसआई कुलदीप सिंह ने टीम के साथ सीमा पर गस्त के दौरान 6 बोरी यूरिया दो मोटरसाइकिल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
जिसकी पहचान संजय प्रकाश पुत्र राम करन बजहा के रूप में हुई है। वही कोतवाली पुलिस ने करमहवा गांव के पास से एक साइकिल के साथ 10 बोरी यूरिया पकड़ा है,तस्कर साइकिल छोड़ नेपाल की तरफ भाग गये। पकड़े गये सामग्री को कस्टम कार्यालय के सुपुर्द कर दिया गया। सीजर में एसएसबी के आरक्षी संजीव यादव,नरथु मेघनाथम,अम्बरीश कुमार शामिल रहे।