गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : विशेष टीकाकरण पखवाड़ा में एक भी बच्चा छूटने न पाए- डॉ राजीव कुमार रंजन

दैनिक बुद्ध का सन्देश
बांसी/सिद्धार्थनगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर के अधीक्षक डॉ राजीव कुमार रंजन ने आगामी विशेष टीकाकरण पखवाड़ा के दृष्टिगत सर्वे अभियान में सख्ती करते हुए कहा कि कोई भी बच्चा छूटने न पाए। अधीक्षक डॉ राजीव कुमार रंजन ने कहा की ब्लॉक-बांसी में अधीक्षक डॉ राजीव कुमार रंजन के निर्देशानुसार हाई प्रायॉरिटी सेंटर बसंतपुर, चेतिया, एकडेंगवा, गंगुली, कोड़री, मऊ, अर्बन सेंटर में समस्त ए एन एम की ड्यूटी लगा कर सर्वे कराया जा रहा है जो कि माइक्रोप्लान के अनुसार है।

शुक्रवार को नगरीय क्षेत्र के सेंटर अर्बन सेंटर और गंगुली के सभी वार्डाे में शुरू किया गया हैस इसके अतिरिक्त अन्य सेंटर में भी समस्त गाँवों मे सर्वे किया जाएगास सभी ए एन एम को सख्त निर्देश दिया गया है कि एक भी बच्चा छूटने न पाए ए एन एम के साथ तीन सुपरवाइजर की भी ड्यूटी लगायी गयी है सआगामी विशेष टीकाकरण पखवाड़ा जनवरी, फरवरी, मार्च में क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय चरण मे आयोजित होने वाला है। डब्लू एच ओ से मॉनिटर राहुल द्वारा वेरिफिकेशन किया जा रहा है।

 

Related Articles

Back to top button