उसका : विशेष स्वास्थ्य शिविर में 215 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
दैनिक बु़़द्ध का संदेश
उसका बाजार,सिद्धार्थनगर। स्थानीय नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में शुक्रवार को शासन के दिशानिर्देश क्रम में एक दिवसीय विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर क्षेत्रीय नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उन्हें निश्शुल्क औषधियाँ वितरित की गयी। इस विशेष स्वास्थ्य शिविर में नेत्र रोग, एलर्जी, चर्मरोग, टीबी, श्वशन रोग, मधुमेह, खाँसी, गर्भवती महिलाओं, कुपोषित बच्चों आदि का स्वास्थ्य परीक्षण कर सम्बंधित विशेषज्ञ चिकित्सको के जरिये अवश्य उपचार और परामर्श दिया गया।स्वास्थ्य शिविर में क्षेत्र के दूर दराज गाँवो से आए विभिन्न प्रकार के मरीजों का जांच व इलाज किया गया।जिसमे कुल 215 मरीजो ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इनमे 117मरीजों पैथोलॉजी जांच, 13 मरीजों का एक्सरे करने के अलावा अन्य जरूरतमंदो यथोचित परामर्श, उपचार और निश्शुल्क औधधियाँ दी गयी।इस मौके पर स्वस्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ0 एस के पटेल ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं को आमजन तक बेहतर तरीके से पहुँचाने के लिए सीएचसी निरन्तर प्रयासरत है।इसलिए ओपीडी के अलावा समय समय पर इस तरह के विशेष स्वास्थ्य कैम्पो के माध्यम से लोगो को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए उचित परीक्षण,परामर्श व इलाज कर स्वस्थ सामाज के निर्माण की दिशा में संकल्पित प्रयास जारी है।क्षेत्रीयजनों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने में अस्पताल प्रशासन कटिवद्ध है।इस विशेष स्वास्थ्य शिविर के मौके पर डॉव शैलेश कुमार, डाक्टर बृजेश चंद्र, डाक्टर सानिया निजाम, डाक्टर प्रीति शुक्ला के अलावा पैरामेडिकल स्टाफ में फार्मेसिस्ट राजकुमार गुप्ता,एलटी दिनेश कुमार पांडेय, अभिषेक पाण्डेय, अमित वर्मा, काउंसलर आशीष कुमार, रमेश कुमार चौधरी आदि तमाम विभागीय लोगो का योगदान उल्लेखनीय रहा।