पुलिस के कस्टडी में बुजुर्ग की मौत

संतकबीरनगर। पुलिस की कस्टडी में बुजुर्ग की मौत से हड़ताल मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स के साथ पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना पहुंचे। बता दे की महुली थाना क्षेत्र के नगुवा के 60 वर्षीय रामकिशन का न्यायालय से वारंट था, पुलिस सुबह 8ः00 बजे उनके घर पहुंची जहां उन्हें पकड़ लिया। इस दौरान घर वाले उनके बीमारी का हवाला देकर उन्हें रोकने लगे लेकिन पुलिस वारंट का हवाला देकर उन्हें पकड़कर अपने साथ ले गई। घर वालों का आरोप है की बुजुर्ग की मौत पुलिस चौकी में हुई है। पुलिस का कहना है बुजुर्ग को रास्ते में ले जाते समय अचानक तबीयत खराब हो गई उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी मृत्यु हो गई। परिवार के लोग शव का पोस्टमार्टम करने से मना कर रहे हैं। परिजनों का आरोप यह भी है कि सुबह रामकिशन के दवा का समय हो गया था लेकिन पुलिस वालों ने उन्हें दवा नहीं खाने दिया जबरदस्ती उन्हें अपने साथ ले गए। वही, घटना पर पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।