कोटेदारों ने जिला पूर्ति अधिकारी को लाभांश बढ़ाने को लेकर सौंपा ज्ञापन

बहराइच। बहराइच में कोटेदारों ने मंगलवार को कलक्ट्रेट परिसर में ऑल इंडिया फेयर प्राइस शाप डीलर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवारी के अगुवाई में जिलाधिकारी और जिला पूर्ति अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग किया है। जिला कार्यकारी अध्यक्ष शिव गोविन्द गौड़ ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है। 90 रुपया प्रति कुंतल के हिसाब से सरकार लाभांश दे रही है, जबकि अन्य प्रदेश में 200 रूपये प्रति कुंतल दिया जा रहा है।हम मांग करते हैं कि कोटेदारों को 20 हजार रुपए मानदेय दिया जाए। जिसमें कोटेदारों ने बताया कि वर्तमान समय में फोन द्वारा फीडबैक लिया जाता है जिसमें हम लोगों के विपक्षियों के पास फोन जाता है और वह लोग उल्टा सीधा जवाब देते हैं ऐसा व्यक्ति फोन उठाता है जो राशन लेने गया ही ना हो और जब कोटेदारों की दुकान की जांच हो तो किसी एक विभाग द्वारा करवाया जाए कई विभागों से जांच करवाने पर हम लोगों का शोषण बढ़ता है साथ ही हम लोगों का बकाया भुगतान किया जाए। शासनादेशानुसार डोर स्टेप डिलीवरी गुणवत्ता युक्त खाद्यान्न कोटे की दुकान पर पहुंचाकर दिया जाए जिसमें जिला कार्यकारी अध्यक्ष शिव गोविन्द गौड़,जिला उपाध्यक्ष कमलेश कुमार गोस्वामी काफी संख्या में जिले भर के कोटेदार उपस्थित रहे।