गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबहराइच

अवारा कुत्तों का हमला बच्चों पर थम नहीं रहा, प्रशासन नहीं कर रहा कोई कार्रवाई

बच्चे की हालत गंभीर जिला अस्पताल बहराइच किया गया रेफर

खैरीघाट/बहराइच। आवारा कुत्तों का हमला बच्चों पर थमने का नाम नहीं ले रहा है और झुंड में जाकर बच्चों को देर कर हमला कर देते हैं,लेकिन स्थानीय प्रशासन कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा है। अवारा कुत्तों के दहशत से बच्चों का घर से निकलना दुश्वार हो गया है। जिसमें आज मटेरा नहर के पास आवारा कुत्तों के झुंड ने एक बालक पर हमला कर दिया, हालत गंभीर होने के नाते स्थानीय अस्पताल के डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। प्राप्त जानकारी अनुसार खैरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत कमहरिया गांव निवासी छब्बन का 12 वर्षीय बालक नूरुद्दीन मंगलवार सुबह करीब सात बजे मटेरा नहर के पास खेत से चप्पल लाने गया था तभी अचानक आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। नूरुद्दीन के सिर, कमर, जांघ, पैर आदि कई स्थानों पर कुत्तों ने हमला किया। गंभीर हालत में परिजन सीएचसी शिवपुर लेकर गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होता देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सीएचसी अधीक्षक डॉ नलिन राजा ने बताया कि बालक के सिर, कमर, पैर पर गंभीर जख्म हैं। बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मालूम हो कि एक दिन पूर्व सेमरिया गांव निवासी सात वर्षीय दिलशाद पर भी कुत्तों के झुंड ने हमला कर घायल किया जिसका इलाज लखनऊ में चल रहा है। कुछ माह पूर्व मटेरा कला गांव में एक मासूम बच्ची की कुत्तों के झुंड ने हमला कर जान ले लिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!