गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : जवाहर नवोदय विद्यालय में विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश शासन तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में जिला विज्ञान क्लब सिद्धार्थनगर द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय बसंतपुर सिद्धार्थ नगर में जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया उक्त अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जीपी कुशवाहा प्रतिनिधि मुख्य विकास अधिकारी/जिला विकास अधिकारी सिद्धार्थनगर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए अपने संबोधन में कहा कि विज्ञान विकास का एक सशक्त माध्यम है।

वैज्ञानिकों के बल पर भारत एक विकसित राष्ट्र बनेगा। आज का युग विज्ञान प्रौद्योगिकी का युग है। स्कूली बच्चों द्वारा विविध वैज्ञानिक विषयों पर विज्ञान मॉडल का प्रस्तुतीकरण सराहनीय रहा। इस दिशा में जिला विज्ञान क्लब सिद्धार्थनगर के उत्कृष्ट वैज्ञानिक प्रयास की हम सराहना करते हैं कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुणाल उप जिलाधिकारी बासी ने अपने संबोधन में कहा कि स्कूली बच्चों के अंदर विज्ञान मॉडल के माध्यम से वैज्ञानिक दृष्टिकोण जागृत करने का यह एक उत्कृष्ट प्रयास है आज भारत विश्व मंच पर विज्ञान के बल पर गौरवान्वित है। स्कूली बच्चों को ऐसे कार्यक्रमों में अवश्य प्रतिभाग करना चाहिए।

उक्त अवसर पर पधारे एसपी अग्रवाल प्रतिनिधि माननीय सांसद डुमरियागंज व एस सी पांडे उप पुलिस अधीक्षक बांसी ने भी स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत वैज्ञानिक कार्यक्रमों की सराहना किया कार्यक्रम को स्कूली बच्चों तथा उनके मार्गदर्शक विज्ञान शिक्षकों ने भी संबोधित किया अतिथियों का स्वागत व आभार ज्ञापन जिला समन्वयक सच्चिदानंद तथा कार्यक्रम का संचालन सिद्धार्थ शंकर ने किया कार्यक्रम में उत्कृष्ट मॉडल वैज्ञानिक मॉडल में प्रथम स्थान अंकित जवाहर नवोदय विद्यालय बसंतपुर द्वितीय स्थान नंदेश्वरी सेठ रामकुमार खेतान बालिका इंटर कॉलेज शौहरततगढ़ तृतीय स्थान अभिषेक रघुवर प्रसाद जायसवाल इंटर कॉलेज तेतरी बाजार तथा सांत्वना कुमारी अंजली शिवपति इंटर कॉलेज शोहरतगढ़ व कशिश राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ व अनामिका चतुर्वेदी जवाहर नवोदय विद्यालय बसंतपुर को पुरस्कृत व सम्मानित किया गया उक्त अवसर पर आशुतोष मिश्रा प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय बसंतपुर रामनिवास विषय वस्तु विशेषज्ञ कृषि रक्षा तथा पवन कुमार प्रजापति सहायक विकास अधिकारी कृषि रवि प्रकाश मिश्रा प्रवक्ता जीव विज्ञान धनंजय कुमार त्रिपाठी प्रवक्ता डॉ विवेक मणि त्रिपाठी प्रवक्ता जीव विज्ञान नागेश्वर नाथ सिंह सुशील कुमार श्रीवास्तव पीजीटी फिजिक्स डॉक्टर शिवा शर्मा प्रवक्ता भौतिकी, डॉक्टर शेफाली जायसवाल प्रवक्ता रसायन विज्ञान, सरोज यादव सहायक अध्यापिका राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़, ऐके मिश्रा केडी यादव सौरव तिवारी पलक रतन, रामानंद चौधरी तथा अनामिका चतुर्वेदी समय तमाम लोगों ने कार्यक्रम को संबोधित किया।उक्त अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के स्कूली बच्चे तथा उनके मार्गदर्शन शिक्षक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!