माली मैनहा गांव के पास तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत

डुमरियागंज/सिद्धार्थनगर। तहसील क्षेत्र डुमरियागंज के माली मैनहा गांव के पास तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। आपको बता दें कि नगर पंचायत डुमरियागंज के करीब स्थित माली मैनहा गांव में पास गांव के बच्चे हमेशा खेलते-कूदते रहते थे। इसी क्रम में रविवार को बच्चों द्वारा खेलते-कूदते समय के दौरान दो बच्चों का पैर फिसलकर तालाब में गिर गये। वहीं वहां उपस्थित बच्चों ने तालाब में गिरने की सूचना पर चिल्लाने लगे। बच्चों की चिललाहट सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तालाब में कूदकर बच्चों को बाहर निकाला। आनन-फानन में दोनों बच्चों को एक निजी अस्पताल में पहुंचाया, जहां चिकित्सको ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया। वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर परिजन अस्पताल पहुंचे। बच्चों के मरने की जानकारी होते ही परिवार में मातम छा गया। वहीं औरतों का रो-रोकर हालत खराब हो गया। बच्चों के डूबकर मरने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकरकर घटना की जांच कर रही है।