उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
महराजगंज: ब्लोसम्स प्लेवे एंड द स्कूल की छत्राओं ने सरहद पर जवानों को बाँधी राखी
दैनिक बुद्ध का संदेश
सोनौली/महराजगंज। सरहदी नगर सोनौली स्थित ब्लोसम्स प्लेवे एंड द स्कूल की छत्राओं और शिक्षिकाओं द्वारा रक्षाबंधन के दिन भारत की इंडो नेपाल सीमा पर एस एस बी के जवानों को राखी बांधकर उनसे हमारी सरहद की सुरक्षा पूरी मुस्तैदी से करने का वचन लिया गया।
आजादी के 75वें वर्षगाँठ को जब पूरा देश अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है ऐसे में राखी बांधने के पश्चात बच्चियों द्वारा जवानों को तिरंगा भी भेंट किया गया जिससे हर घर तिरंगा अभियान को भी मजबूती मिल सके। स्कूल प्रबन्धक सन्नी गुप्ता ने बच्चों को रक्षाबंधन मनाने के कारणों को बताया। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्या शिखा विश्वकर्मा, अध्यापिकाएं अंकिता अग्रहरि, माही शाह, ख़ुशनुमा, ममता, सोहन अग्रहरि सहित स्कूल की क्षात्राएँ उपस्थित रहीं।