विधायक सुभाष त्रिपाठी ने स्कूल चलो रैली व नामांकन बढ़ाने हेतु दिखायी हरी झंडी

पयागपुर। न्याय पंचायत शिवदहा के समस्त विद्यालयों तथा राम नारायण सिंह इंटर कालेज के तत्वाधान में आयोजित स्कूल चलो रैली के मुख्य अतिथि विधायक सुभाष त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश की हमारी लोकप्रिय सरकार शिक्षा पर विशेष बल प्रदान कर रही है जिसके अंतर्गत छात्रों को निःशुल्क पुस्तकें, बैग, यूनिफार्म, जूता मोजा, पका पकाया पौष्टिक भोजन, फल, दूध आदि प्रदान कर रही है ऐसे में हम सभी का परम कर्तव्य है कि सुदृढ़ राष्ट्र के लिए प्रत्येक बच्चे को समुचित शिक्षा प्राप्त हो सके,इसके लिए समय समय पर ऐसे सुन्दर आयोजनों कि नितांत आवश्कता है ऐसे कार्यक्रम बच्चों में आत्मविश्वास जगाने और उन्हें विद्यालय आने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। मुख्य अतिथि ने अभिभावकों से 6 से 14 आयु वर्ग के सभी बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालयों में कराने की अपील की, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित निशंक त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में श्शारदाश् कार्यक्रम के अंतर्गत आउट ऑफ स्कूल बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए बच्चों के अभिभावकों से सम्पर्क करने तथा अप्रैल माह में नियमित स्कूल चलो अभियान की रैली निकल कर लोगो में जागरूकता पैदा करने के लिए शिक्षकों और अभिभावकों को प्रेरित किया जिससे शत प्रतिशत बच्चों के नामांकन लक्ष्य पूर्ण किया जा सके,साथ ही साथ विद्यालय के निपुण हो सके, खण्ड शिक्षा अधिकारी डाली मिश्रा ने बेसिक शिक्षा की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला स कार्यक्रम का संचालन पूर्व एआरपी व उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरा कमाल के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार मिश्रा ने किया । निपुण बच्चों और प्रतिदिन विद्यालय आ रहे छात्रों को मंच पर बुलाकर माल्यार्पण करके,एवं कानपुर में संपन्न राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय कंजेभरिया के स्टेट चौम्पियन बच्चों को विधायक पयागपुर द्वारा प्रमाणपत्र और मेडल पहनाकर सम्मानित किया स स्कूल चलो रैली के अवसर पर प्रधानाचार्य गिरजा शंकर पाण्डेय, अध्यक्ष बृजेश तिवारी, महेंन्द्र सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व प्रधानाध्यापक आनन्द बिहारी शुक्ल, नोडल शिक्षक संकुल अजय श्रीवास्तव, अभिमन्यु त्रिपाठी, गोपाल जी शुक्ल, ग्राम प्रधान पचरन नाथ आर्य अनिल सिंह, अशोक सिंह, प्रमिला गुप्ता, उमा शंकर शुक्ल, मधू, मोहन,राजेश चौबे, राकेश मिश्र, अखिलेश यादव, प्रवीण सिंह, दिनेश, संजय भदौरिया, हरिओम, जितेन्द्र सिंह, यज्ञराम सिंह, उमा शंकर तिवारी, नारायण द्विवेदी, मिथिलेश, अजय, दिलीप ईश्वर दीन सिंह,राम बहादुर सिंह, पंकज यादव, पुनीत यादव, चन्द्र शेखर तिवारी विद्यालय की रसोइया सहित सैकड़ों अभिभावक व बच्चे उपस्थित रहे।