रायबरेली : सीडीओ की अध्यक्षता में जिला सैनिक बंधु की बैठक संपन्न
दैनिक बुद्ध का संदेश
रायबरेली। मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय की अध्यक्षता में ष्जिला सैनिक बन्धुष् की बैठक जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। सभी उपस्थित सदस्यों का जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, रायबरेली कैप्टन (नौ सेना) अतुल्य दयाल (अ०प्रा०), द्वारा स्वागत किया गया। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद व शासन स्तर पर पूर्व सैनिकों को प्रदान की जाने वाली विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। मुख्य विकास अधिकारी को सैनिक बन्धु सदस्य सूबेदार दुष्यन्त लाल द्वारा गन लाइसेंस नवीनीकरण की समस्या से अवगत कराया गया, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पूर्व सैनिकों की समस्याओं के निस्तारण हेतु नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया गया। बैठक में प्रतिनिधि मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रतिनिधि वरिष्ठ कोषाधिकारी, प्रतिनिधि एन०सी०सी० एवं प्रतिनिधि जिला सेवायोजन अधिकारी व सैनिक बन्धु समिति के सदस्य एवं अन्य पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।