सिद्धार्थनगर : विकास खंड खुनियांव में विशेष संचारी रोग अभियान तथा दस्तक अभियान को लेकर बैठक
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। विशेष संचारी रोग अभियान तथा दस्तक अभियान दिनांक 01 जुलाई 2024 से 31 जुलाई 2024 के मध्य संचालित होना है जिसके संबंध में विकास खंड खुनियांव के सभागार में खंड विकास अधिकारी खुनियांव ओमप्रकाश गुप्ता जी की अध्यक्षता में आयोजित की गया गया जिसमें विकासखंड के समस्त ग्राम प्रधान गढ़ समस्त ग्राम पंचायत सचिव पंचायत सहायक तथा सफाई कर्मी उपस्थित रहे सहायक विकास अधिकारी पंचायत आशुतोष मिश्रा ने समस्त सफाई कर्मियों तथा पंचायत सहायक से रोस्टर के अनुसार विशेष संचारी अभियान को ग्राम पंचायत वार चलाई जाने की बात कही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी सहायक विकास अधिकारी सांख्यिकी सुजीत कुमार जायसवाल ने बताया की
विशेष संचारी अभियान एवं दस्तक अभियान के ग्राम पंचायत में नोडल अधिकारी संबंधित ग्राम पंचायत सचिव होंगे और उन्हीं की देखरेख में प्रभात फेरी खुली बैठक झाड़ी कटाई ब्लीचिंग पाउडर चुने आदि का छिड़काव तथा नाली की सफाई का कार्यक्रम संपादित किया जाएगा कार्यक्रम में हरेंद्र नाथ पांडे राकेश कुमार पाठक पीयूष कुमार पांडे मुकेश कुमार वीरेंद्र कुमार सईदुल्लाह तारीख खान सरबजीत यादव आदि आदि ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित रहे।
बॉक्स………..खंड विकास अधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता ने सभी ग्राम प्रधानों से अपने नेतृत्व में विशेष संचारी रोग अभियान को संचालित कराए जाने पर बल दिया।