मण्डलीय बाल क्रीडा परिषदीय प्रतियोगिता में आल ओवर चैंपियन बना बहराइच तथा गोण्डा रहा उपविजेता
ब्यूरो चीफ दैनिक बुद्ध का सन्देश
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच | इंदिरा गांधी स्टेडियम में आज मण्डलीय बाल क्रीडा परिषदीय प्रतियोगिता का समापन हो गया। मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह के द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।एथेलेटिक्स जूनियर बालक वर्ग 600 मीटर दौड़ में मो० अज़ीम श्रावस्ती प्रथम, अब्दुल बहराइच द्वितीय , उमेश्वर तृतीय रहे। बालक वर्ग 4×100 मीटर दौड़ में बहराइच प्रथम, श्रावस्ती द्वितीय, बलरामपुर तृतीय रहा। खो-खो में श्रावस्ती विजेता रहा। कबड्डी में बहराइच विजेता एवं गोण्डा उपविजेता रहा। फुटबॉल,बालीबाल, समूह गान, पी०टी०, जिम्नास्टिक में बहराइच विजेता रहा। 600 मी० एथलेटिक्स जूनियर बालिका वर्ग सानिया श्रावस्ती प्रथम, आलिया बहराइच द्वितीय, सुनीता गोण्डा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 4×100मी जूनियर बालिका वर्ग में बहराइच प्रथम, श्रावस्ती द्वितीय एवं बलरामपुर तृतीय स्थान पर रहा। फुटबॉल, बालीबाल एवं जिम्नास्टिक में बहराइच विजेता रहा। ओवरआल चैंपियन बहराइच , एवं उपविजेता गोण्डा रहा। व्यक्तिगत चैम्पियन प्राइमरी बालक संवर्ग में समर शुक्ला गोण्डा , प्राइमरी बालिका संवर्ग जाकरुन बहराइच, जूनियर बालक संवर्ग उमेश्वर बलरामपुर, जूनियर बालिका संवर्ग सानिया श्रावस्ती चैंपियन रही। संचालन संतोष कुमार सिंह (कवि) फखरपुर के द्वारा किया गया। इस अवसर पर पुष्पेंद्र जैन खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय, अनुराग मिश्रा चित्तौरा, अजीत सिंह मिहिंपुरवा, , जगन्नाथ यादव शिवपुर, राम तिलक वर्मा महसी, अरुण वर्मा बलहा, अरविंद सिंह जरवल, राकेश कुमार फखरपुर,डॉली मिश्रा पयागपुर, राधेश्याम वर्मा नवाबगंज, रंजीत कुमार रिसिया, चंद्रशेखर चौरसिया हुजूरपुर वीईओ सहित सभी संगठनों के पदाधिकारी बच्चे व शिक्षक उपस्थित रहे।