सिद्धार्थनगर : अज्ञात वाहन ने दो बाइक को मारी टक्कर एक की मौत तीन घायल
एसबीआई बैंक के शाखा प्रबंधक व कौशियर हुए घायल
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी/सिद्धार्थनगर। पथरा बाजार थाना क्षेत्र अन्तर्गत बांसी डुमरियागंज मार्ग पर सिसवा मोड़ पर किसी अज्ञात वाहन ने दो बाइकों में टक्कर मारी जिसमें कुल चार लोग बुरी तरह ज़ख़्मी हो गये। उपचार के दौरान एक की देर रात्रि जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गया। जबकि तीन का अन्य जगहों पर उपचार चल रहा है। जहां पर दो की हालत गम्भीर बनी हुई है घटना बृहस्पतिवार रात्रि 8 बजे की बताईं जा रही है। भारतीय स्टेट बैक पथरा में तैनात शाखा अनुभव व कैशियर अर्चिल सोनकर सांय को बैंक से वापस बांसी रुम पर जा रहे थे कि अभी यह लोग पथरा से दो किलोमीटर दूर सिसवा मोड़ पर पहुंचे ही थे।कि बांसी की तरफ से तेज़ी से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मारी दी जिसमें दोनों लोग सड़क किनारे जा गिरे। वहीं बांसी की तरफ से पथरा के तरफ़ आ रहे राम केवल (32) पुत्र चिन्नी लाल अभय प्रताप (18) पुत्र बंशराज के बाइक में भी जोर दार टक्कर मारी दी जिससे वह लोग बाइक से सड़क के दूसरी तरफ जा गिरे। जिसमें कुल चार लोग बुरी तरह घायल हो गए।
सभी घायलों को बांसी पीएचसी ले जाया गया । जहां पर हालत गम्भीर देखते हुए चारों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। राम केवल और अभय को परिजन जिला अस्पताल ले गये। जहां उपचार के दौरान रात्रि 1 बजे राम केवल की मौत हो गई। अर्चिल और अनुभव को उनके जानने वाले सहकर्मी बस्ती ले गये । कैशियर अर्चिल की शुक्रवार भोर हालत गंभीर देखते हुए परिजन लखनऊ ले गये। शाखा प्रबंधक अनुभव के परिजन उनको उपचार के लिए गोरखपुर ले गये। थानाध्यक्ष भाग्यवती पाण्डेय ने बताया बताया कि अज्ञात वाहन की ठोकर से दुर्घटना होने की सूचना मिली थी। घायलों को अस्पताल भेजवा गया था। जिसमें से एक की मौत हो गई है बाकी लोग का उपचार चल रहा है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।