गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबस्ती

बस्ती। लक्ष्मी चौरिटेबल ट्रस्ट के निर्देशक कुणाल मिश्रा उर्फ मनी ने ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी को लिखा पत्र

दैनिक बुद्ध का संदेश
बस्ती। हर्दिया चौराहा लक्ष्मी चेरीटेबल ट्रस्ट के निदेशक कुणाल मिश्रा ने जिलाधिकारी रवीश गुप्ता को संबोधित पत्र लिखकर पचपेड़िया मार्ग एवं वाल्टरगंज मार्ग के क्रॉसिंग हर्दिया चौराहा पर अतिक्रमण हटाए जाने नियमित रूप से ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था किए जाने एवं चौराहे के सुंदरीकरण की परिपेक्ष में अवगत कराया है पत्र में उन्होंने लिखा है कि हर्दिया चौराहे पर आए दिन जाम की समस्या होती रहती है जिनका मुख्य कारण यह है कि चौराहे से 100 मीटर की दूरी पर ही दो विद्यालय एवं पेट्रोल पंप स्थापित है ट्रैफिक पुलिस न होने की वजह से ट्रैफिक नियमों का पालन करने में लोग आना कानी करते हैं और घटनाएं होती रहती हैं इन जाम से बचने के लिए प्रशासन ट्रैफिक पुलिस मुहैया करवाए जिससे जाम की समस्या से निपटा जा सके आगे उन्होंने लिखा कि चौराहे पर जितने भी अतिक्रमण हैं उनको हटाए जाएं मसलन कूड़ा करकट के जो अंबार लगे हैं इनको व्यवस्थित किया जाए क्रॉसिंग के दोनों तरफ स्पीड ब्रेकर की मांग करते हुए कुणाल मिश्रा उर्फ मनी ने लिखा कि चौराहे पर डिवाइडर का होना अति आवश्यक है और अतिक्रमण का भी हटाया जाना क्योंकि इन सारी समस्याओं से ही चौराहा पर जाम लग जाता है ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए सुबह 8रू00 बजे से शाम को 8ः00 बजे तक ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था की जाए एवं चौराहे के सुंदरीकरण के लिए बस्ती प्रशासन इस पर विशेष ध्यान दें।

Related Articles

Back to top button