गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबलरामपुर

स्पोर्ट्स स्टेडियम में बोसू,एथेलेटिक्स

फुटबाल,खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

बलरामपुर। जिला खेल कार्यालय की ओर से सोमवार, मंगलवार को खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें सोमवार को ताइक्वांडो बालक वर्ग,हॉकी बालिका वर्ग एवं हैंडबॉल बालिका वर्ग प्रतियोगिता तथा मंगलवार को बोसू,एथेलेटिक्स,फुटबाल का आयोजन किया गया। क्रीड़ाधिकारी दिनेश कुमार व उप क्रीड़ाधिकारी कमाल अहमद ने बताया कि नागेंद्र कुमार गिरी व हिना खातून की देखरेख में आयोजित कराई गई। प्रतियोगिता का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उक्त अवसर उपक्रीड़ा अधिकारी प्रवेश कुमार रावत,सूरज कुमार,विनय शंकर पांडेय,प्रिंस यादव,राहुल,तौहीद अहमद,राम गोपाल पांडेय,राजेश कुमारप्रजापति का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!