गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : रेल माल गोदाम श्रमिकों की मांगों को जगदंबिका पाल ने संसद में उठाया

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। भारतीय जनता पार्टी के सांसद जगदंबिका पाल ने लोकसभा में सुन्य काल के दौरान माल गोदाम श्रमिकों से जुड़ा एक महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि रेल मालगोदाम के कर्मचारियों को मिलने वाली मजदूरी में सुधार की आवश्यकता है और सरकार को इस पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए। वर्तमान सरकार ने भारतीय रेलवे के व्यावसायिक परिवहन के माध्यम से रोजगार को बढ़ाने के लिए कई पहल की हैं, लेकिन रेल मालगोदाम के श्रमिकों के साथ हो रहे अन्याय को देखते हुए इस पर भी ध्यान देना जरूरी है।

उन्होंने मालवाहकों द्वारा रेल मालगोदाम पर श्रमिकों के साथ अन्यायपूर्ण व्यवहार को भी उठाया और सरकार से इस पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की। रेलवे माल गोदाम पर 50 किलो का बोरा उठाने के लिए इन श्रमिकों को मात्र 1.5 रुपया से ₹2 तक मजदूरी मिलती है ,जो आज की तारीख में उनके परिवार का खर्चा उठाने के लिए बहुत ही कम है। इसके अलावा रेलवे माल गोदाम पर ठेकेदार तथा असामाजिक तत्व के माध्यम से श्रमिकों के ऊपर सामाजिक एवं आर्थिक शोषण के चलते मालवाहक को अपना सामान ले आने जाने के लिए रेलवे मार्ग को छोड़ कर विकल्प रास्ता अपनाना पड़ रहा है। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय रेलवे को भी डिपार्टमेंटल लेबर सिस्टम के माध्यम से अपने मालगोदाम के काम को सुचारू रूप से चलाने की आवश्यकता है। इस संदर्भ में सांसद ने भारत सरकार से इन प्रस्तावों पर गहन विचार किया जाए और श्रमिकों को उनके अधिकारों का उचित पालन करने के लिए कार्रवाई की जाए।

Related Articles

Back to top button