रामपुर : किसानों व दुकानदारों को मिले उनका हक़- शंखधार
दैनिक बुद्ध का संदेश
मिलक/रामपुर। भारतीय किसान संघ की बैठक साप्ताहिक बाज़ार मिलक में संपन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने कहा कि नगर मिलक के बीचोंबीच साप्ताहिक बाज़ार है जो कि कई दशकों से लगाया जा रहा है। उक्त बाज़ार में बहुत बड़ी मात्रा में सब्ज़ी उगाने वाले क्षेत्रीय किसानों के साथ साथ अन्य बहुत से दुकानदार भी आते हैं उन सभी को बाज़ार का बड़ा लाभ प्राप्त होता है। किसान के खेत से सीधे ताज़ा सब्जियां भी बाज़ार में खरीददारों को सस्ते दामों में मिलती हैं तथा किसानों को फुटकर में सब्जी बेचकर अच्छा दाम मिल जाता है। इसलिए किसान और ग्राहक दोनों ही इस बाज़ार से बहुत खुश हैं तथा किसानों व अन्य दुकानदारों के परिवारों का पालन पोषण भी अच्छे तरीके से चल रहा है। उक्त बाज़ार का ठेका प्रतिवर्ष नगर पालिका परिषद मिलक द्वारा लगभग बत्तीस लाख रुपए से अधिक का दिया जाता है।
जिसमें ठेकेदार को भी अच्छा लाभ प्राप्त होता है इसलिए ठेकेदार भी संतुष्ट हैं। न तो किसी दुकानदार को ठेकेदार से दिक्कत है और न ही ठेकेदार को दुकानदार से कोई समस्या होती है दोनों ही आपस में मिलजुल को कार्य करते हैं। उक्त के सम्बन्ध में बाज़ार में दुकान लगाने वाले सभी दुकानदारों द्वारा एक मत से यह प्रस्ताव पास किया गया है कि बाज़ार में दुकान लगाने वाले सभी दुकानदारों का पंजीकरण कराकर उनको पहचान पत्र ज़ारी किया जाए तथा जो महसूल ठेकेदार द्वारा बसूल किया जा रहा है उसकी रसीद प्रत्येक दुकानदार को मिलनी चाहिए। तथा बाज़ार में प्याऊ लगाया जाए एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि गलियारा बनाया जाए। उक्त सभी मांगों के सम्बन्ध में एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी मिलक के नाम सम्बोधित राकेश कुमार तहसीलदार मिलक को बैठक स्थल पर ही दिया गया है। बैठक के दौरान दिनेश मौर्य, देवेन्द्र चंद्रा, मुकेश रस्तोगी, तिलकराज चंद्रा, टीटू गुप्ता, शिवहरि, राम भरोसे, यशपाल मौर्य, शफीक, नसीम, फरीद, भोगराज, राम सरन, नन्हें, रिंकू, राजेन्द्र, भगवान दास, आदिल, महेन्द्र, सोनू आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।