नवरात्रि के अवसर पर आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम
सामाजिक एकता हेतु सामूहिक पूजन का आयोजन आवश्यकरू राघवेन्द्र प्रताप सिंह
दैनिक बुद्ध का सन्देश
डुमरियागंज,सिद्धार्थनगर। रविवार को दोपहर डुमरियागंज ब्लाक के सामने भाजपा के नवनिर्मित कार्यालय पर पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बैठक कर आने वाले चौत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर प्रथम दिन दुर्गा सप्तशती पाठ, दुर्गा अष्टमी को अखण्ड रामायण पाठ, रामनवमी को सामूहिक हवन तथा भण्डारे के आयोजन की रूपरेखा बनाई।
इस दौरान पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि क्षेत्र के प्रमुख मन्दिरों में सामूहिक पूजन, हवन व भंडारे का आयोजन होगा जिसमें क्षेत्र के सभी हिन्दू जनमानस से सम्मलित होने का आवाहन किया हैं। उन्होंने बताया कि धार्मिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक विरासत के अस्तित्व को बचाए रखने हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किये गए कार्य काफी सराहनीय हैं। उन्होंने बताया कि शिवमन्दिर थाना डुमरियागंज, गालापुर वटवासिनी मन्दिर, धनोहरी शिव मन्दिर, बलुआ समय माता मन्दिर, भवानीगंज दुर्गा मन्दिर, हनुमान मन्दिर बजरंगी चौक बेवाँ भटंगवा शिव मन्दिर, बैदौला चौराहा मन्दिर, समय माई मन्दिर डुमरियागंज, भारतभारी शिव मन्दिर, देइपार महेश्वरनाथ शिव मन्दिर, भानपुररानी दुर्गेश्वरनाथ मन्दिर, डिड़ई शिव मन्दिर, बाबा मटेश्वरनाथ मन्दिर मिठवल, बागेश्वरी मन्दिर धौरहरा भटपुरवा आदि मन्दिरों में आयोजन होगा । उन्होंने बताया कि धार्मिक मान्यता के अनुसार जो भक्त नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती का पाठ करता है उसे सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार नवरात्रि में मां अपने भक्तों के कल्याण के लिए धरती पर आती हैं। नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती का पाठ करने से किसी भी तरह के अनिष्ट का नाश हो जाता है और परिवार में सुख-समृद्धि आती है। दुर्गा सप्तशती सब तरह की चिंताओं, क्लेश, शत्रु बाधा से मुक्ति दिलाती है। ऐसे आयोजन के माध्यम से समाज में आपसी भाईचारा, तालमेल एवं सौहृद्र बढ़ता है। उन्होंने सभी से व्याहारिक, सामाजिक और आध्यात्मिक बन कर समाज में एकता बनाने और अपनी सभ्यता और संस्कृति को बनाए रखने हेतु ऐसे आयोजनों में सम्मिलित होने की अपील की है। इस दौरान भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
बाक्स…………….21 को होगा डुमरियागंज महोत्सव 2023 का आयोजन
दैनिक बुद्ध का सन्देश
डुमरियागंज,सिद्धार्थनगर। रविवार को दोपहर पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने नवनिर्मित भाजपा कार्यालय पर सभी हिन्दू जनमानस को चौत्र शुक्ल प्रतिपदा हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत् 2080 की अग्रणी बधाई देते हुए बताया कि हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी धर्म रक्षा मंच के तत्वाधान में हिन्दू नव वर्ष के पूर्व संध्या पर डुमरियागंज महोत्सव 2023 कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 21-03-2023 दिन मंगलवार को सायं 6ः00 बजे राजकीय कन्या इण्टर कालेज के प्रांगण में किया गया है। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भारत माता की आरती, घाटा मेंहदीपुर बालाजी सरकार की भव्य श्रृंगार व महाआरती, प्रसाद वितरण तथा विशाल भण्डारे का कार्यक्रम है, जिसमें प्रसिद्ध कलाकारों का आगमन हो रहा है। इस दौरान उन्होंने नगर पंचायत सहित क्षेत्र के अधिक से अधिक सनातनियों से कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आवाहन किया है। इस दौरान भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।