नौतनवां: मकानों व कमरों की सुंदरता व साजावट में आर्ट गैलरी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा हैं- गुड्डू खान
दैनिक बुद्ध का संदेश
नौतनवां। मुख्य अतिथि नौतनवां नगर पालिका अध्यक्ष ’गुड्डू खान’ ने कल देर शाम नौतनवा नगर के वार्ड नं0 22 नानक नगर में खुले नवीन प्रतिष्ठान यम आर होम सॉल्यूशन एन्ड वालपेपर गैलरी का उद्दघाटन रिवन काटकर किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि’ ने बताया कि ष्हमारे नगर में इस तरह के प्रतिष्ठानों का खुलना विकास को गति देने जैसा है, क्योंकि आज मकानों व कमरों की सुंदरता व साजावट में आर्ट गैलरी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है, प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर ’माजिद अली उर्फ बबलू’ ने बताया कि ष्हमारा प्रतिष्ठान लोगो को अपने कमरों को सुन्दर व आकर्षक बनाने की जरूरतों को पूरा करता हैं। इस अवसर पर शाहनवाज खान, प्रमोद पाठक, राजकुमार गौड़, संजय मौर्या, धर्मेन्द्र शाही, रवि मोदनवाल, अनुज राय, अर्शलान खान, इमरान अन्सारी, प्रदीप कुमार, रईस, सुनरेंन, सुहेल अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।